Last Updated: Friday, May 17, 2013, 10:18
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) के परीक्षा परिणाम की घोषणा शुक्रवार (17 मई, 2013) को दोपहर तीन बजे की जाएगी। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन के काउंसिल की ओर से रिजल्ट की घोषणा होगी।
आईसीएसई 2013 और आईएससी 2013 का परीक्षा परिणाम इंटरनेट और एसएमएस सेवा के जरिये उपलब्ध होगा। इंटरनेट पर रिजल्ट देखने के लिए इस यूआरएल का प्रयोग करें-www.cisce.org
एसएमएस के जरिये आईसीएसई 2013 रिजल्ट को देखने के लिए निम्नलिखित बातों का प्रयोग करें। मैसेज बॉक्स में अपने इंडेक्स नंबर को इस प्रकार लिखें। यदि आपका इंडेक्स नंबर T/4331/009 है तो टाइप करें ICSE T4331009
आईसीएस 2013 रिजल्ट को देखने के लिए:
मैसेज बॉक्स में अपने इंडेक्स नंबर को इस तरह टाइप करे। यदि आपका इंडेक्स नंबर B/8531/009 है तो टाइप करें ISC B8531009
अपने रिजल्ट को प्राप्त करने के लिए मैसेज को किसी भी फोन नंबर पर भेजें। जो इस प्रकार हैं-51818, 56263, 58888, 5676750, 56388 and 54242.
Zeenews.com/hindi सभी विद्यार्थियों को बेहतर रिजल्ट की शुभकामनाएं देता है।
First Published: Friday, May 17, 2013, 10:18