IIT JEE एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित-IIT JEE (Advanced) Results 2013 declared

IIT JEE एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित

IIT JEE एडवांस्ड का रिजल्ट घोषितज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित प्रौद्यो‍गिकी संस्थानों (आईआईटी) में ली जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया।

यह रिजल्ट तय समय से दो दिन पहले ही घोषित किया गया। जेईई मेन के टॉप 1,50,000 छात्रों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिला था, जो ऑफलाइन 2 जून को हुई थी। जेईई एडवांस में सफल छात्रों आईआईटी में प्रवेश मिलेगा।

देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आईआईटी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (एडवांस) 2013 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम को आप वेबसाइट (http://jee.iitd.ac.in/ )पर अपना रोल नंबर डालकर देख सकते हैं।

आईआईटी जेईई एडवांस के रिजल्ट में आंध्र प्रदेश के पैलेरला साई संदीप रेड्डी ने ऑल इंडिया टॉप किया है। शुक्रवार को घोषित हुए नतीजों में दूसरा रैंक भी मद्रास जोन के उम्मीदवार ने ही पाया, जबकि तीसरा स्थान दिल्ली जोन से इंदौर के आनंद भोरास्कर ने पाया है।

दिल्ली में टॉपर कार्तिकेय गुप्ता बने हैं। पहली बार जेईई एडवांस के रूप में आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में जेईई मेन के टॉप 1,52,351 उम्मीदवार बैठे थे। जिनमें से 21,110 ने रैंक प्राप्त की है।

आईआईटी की कुल 9885 सीटों के लिए सफलता प्राप्त किए 21,110 उम्मीदवारों में से 18,718 लड़के व 2,392 लड़कियां है। आईआईटी दिल्ली के निदेशक आरके. शेवगांवकर ने बताया कि इस साल आईआईटी की सीटों में नई आईआईटी व बीएसयू में नए कोर्सेज शुरू होने के कारण 238 सीटों का इजाफा हुआ है। बीते साल कुल सीटें 9647 थी।

First Published: Saturday, June 22, 2013, 00:31

comments powered by Disqus