Last Updated: Monday, July 22, 2013, 20:08
वाशिंगटन : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ष्ठ नेता ने कांग्रेस नेता शकील अहमद के उस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि 2002 के गुजरात दंगों की वजह से इंडियन मुजाहिदीन अस्तित्व में आया।
संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राम माधव ने ट्विटर पर लिखा है, ‘शकील अहमद इंडियन मुजाहिदीन के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं। अहमद जैसे समर्थकों के सौजन्य से भारत में आतंकवाद फल-फूल रहा है।’ राम माधव इन दिनों भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ अमेरिका के दौरे पर हैं।
उन्होंने कहा,‘शकील अहमद की ओर से आतंकवाद को उचित ठहराना हैरान करने वाला है। यह कांग्रेस ब्रांड की राजनीति है जिसने भारत में आतंकवाद के सभी स्वरूपों को पैदा किया।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 20:07