Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 20:29

नई दिल्ली : सामूहिक बलात्कार की शिकार लडकी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान एसोसिएशन (आईएमए) ने 23 साल की पीड़िता को उन्नत इलाज के लिए सिंगापुर भेजे जाने पर आज सवाल उठाया और जानना चाहा कि भारत में इस तरह के मरीजों के इलाज के लिए बुनियादी ढांचा है या नहीं।
आईएमए ने सरकार से जानना चाहा कि मरीज को सिंगापुर भेजने की वजह क्या चिकित्सकीय थी ? पैरामेडिकल की छात्रा को बुधवार की रात विमान से सिंगापुर भेजा गया था। इससे पहले सफदरजंग अस्पताल में उसका दस दिन इलाज चला। कई डाक्टरों ने उसे सिंगापुर भेजे जाने पर सवाल उठाए हैं। कई ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह फैसला राजनीतिक था।
आईएमए अध्यक्ष के विजय कुमार ने कहा कि हर किसी के मन में यह शंका पैदा होती है कि देश के बडे संस्थान और अस्पतालों में क्या इस तरह के मरीजों का इलाज करने की सुविधाएं नहीं हैं।
विजय कुमार ने दावा किया कि भारतीय डॉक्टर इस तरह के मामलों को संभालने के लिए विदेश के डाक्टरों के समान ही सक्षम हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 20:29