Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 09:24
नई दिल्ली : सीबीआई ने आज भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी आशुतोष वर्मा के खिलाफ हथियारों के सौदागर सुरेश नंदा की कंपनियों के आय कर मूल्यांकन में कथित तौर पर नरमी बरतने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया। सुरेश नंदा अपने बेटे संजीव और चार्टर्ड एकाउंटेंट विपिन शाह के साथ मामले में आरोपी हैं।
चार वर्षों की जांच के बाद एजेंसी ने नंदा की कंपनी की आय कर देनदारी को कम करने की सेवा के बदले वर्मा द्वारा कथित तौर पर 4.4 करोड़ रूपये की घूस के लिए नगद प्रवाह का पता लगाने का दावा किया। वर्मा 1999 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। उन्हें 9 मार्च 2008 को मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट होटल से सुरेश नंदा, उनके बेटे संजीव नंदा और शाह के साथ गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने बताया कि सीबीआई ने आयकर के पूर्व उप निदेशक (जांच) और तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किए गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 09:24