Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 17:47
नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को बताया कि करीब तीन वर्षों में पाकिस्तानी आईएसआई समर्थित 31 जासूसी नेटवर्क मॉड्यूल को देशभर में निष्प्रभावी बनाया गया है और 48 जासूसी एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है।
लोकसभा में निलेश नारायण राणे के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि 2010-12 और 27 फरवरी 2013 के दौरान देशभर में पाकिस्तानी आईएसआई समर्थित 31 जासूसी नेटवर्क मॉड्यूल को निष्प्रभावी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन मामलों में 48 जासूसी एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 38 भारतीय और 10 पाकिस्तानी हैं।
मंत्री ने बताया कि गिरफ्तार किये गए 38 भारतीयों में से दो पूर्व सैनिक, तीन सेवारत कर्मी, तीन नागरिक रक्षा कर्मी और दो अन्य मंत्रालयों से जुडे कर्मचारियों समेत 10 सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। सिंह ने कहा कि सरकार आईएसआई की गतिविधियों से निपटने के लिए एक समन्वित और बहु आयामी दृष्टीकोण अपनाती रही है जिसमें सीमापार से घुसपैठ और गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता तंत्र को मजबूत बनाना, आसूूचना तंत्र को अधिक सक्रिय करना, विभिन्न एजेंसियों में समन्वय बढ़ाना, पुलिस बलों का आधुनिकीकरण आदि उपाए शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 17:47