Last Updated: Monday, March 4, 2013, 22:51

नई दिल्ली : संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की ओर से 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को बतौर गवाह बुलाने की संभावना नहीं है।
इस बारे में व्यापक संकेत देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता और जेपीसी के प्रमुख पीसी चाको ने सोमवार को कहा, ‘ऐसा कोई नियम नहीं है कि किसी व्यक्ति के पास समिति के समक्ष उपस्थिति होने का अधिकार है। किसी भी व्यक्ति को समिति के फायदे के लिए बुलाया जा सकता है। इसका निर्णय इस आधार होता है कि उस व्यक्ति को बुलाने से समिति के लिए क्या फायदा है।’
इसके साथ ही चाको ने कहा कि वह राजा की ओर से समिति के समक्ष आने के लिए की जा रही मांग से इंकार नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या जेपीसी राजा को बुलाएगी? चाको ने कहा, ‘इस पर कोई हां अथवा ना कहना संभव नहीं है।’ पिछले महीने राजा ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और चाको को पत्र लिखकर जेपीसी के समक्ष बतौर गवाह उपस्थित होने की इच्छा जताई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 22:51