LAC के उस तरफ अपने इलाके में वापस लौटे चीनी सैनिक| Chinese troops

LAC के उस तरफ अपने इलाके में वापस लौटे चीनी सैनिक

LAC के उस तरफ अपने इलाके में वापस लौटे चीनी सैनिक नई दिल्ली : लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में बीते 15 अप्रैल को घुसपैठ करने वाले चीन के सैनिक अब वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के उस तरफ अपने इलाके में वापस लौट गए हैं। दोनों देशों की सेना में अधिक मित्रवत संपर्कों के प्रस्ताव पर भारत की ओर से विचार किए जाने के बीच चीन के सौनिकों के लौटने की पुष्टि की गई है।

इस सेक्टर में यथास्थिति बहाल करने के उपायों और इंतजामों को लेकर हुई फ्लैग बैठक के एक दिन बाद सूत्रों ने इस नई प्रगति की पुष्टि की है।

सूत्रों का कहना है कि पूर्वी लद्दाख में परिचालित सेना के मानव रहित हवाई यानों ने इसकी पुष्टि की है कि चीन के सैनिक एलएसी के उस तरफ अपने इलाके में लौट गए हैं।

बीते 15 अप्रैल की स्थिति को बहाल करने के लिए कोई समझौता करने से इंकार करते हुए सूत्रों ने कहा कि भारत ने सिर्फ 18 अप्रैल को चुमार में निर्मित ‘टिन शेड’ को हटाया है।

उधर, सूत्रों का कहना है कि भारत सीमा रक्षा सहयोग समझौता (बीडीसीए) से संबंधित चीन के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इस समझौते का मकसद दोनों देशों के सैनिकों के बीच मित्रवत संपर्क और अधिक संवाद को बढ़ावा देना है जिससे एलएसी पर किसी तरह की गलतफहमी को दूर किया जा सकेगा।

बीडीसीए के संदर्भ में जल्द ही सभी संबंधित पक्षों को एक नोटिस वितरित किए जाने की संभावना हैं। सूत्रों का कहना है कि इस समझौते पर आखिरी फैसला सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) को करना है। सूत्रों ने कहा कि भारत ने किसी भी तरह से चीन की घुसपैठ को बढ़ाचढ़ाकर नहीं आंका और न ही इसे कम करके आंका।

सूत्रों ने 1993 और 1996 में भारत और चीन के बीच एलएसी के मुद्दे पर हुए समझौतों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘इस विषय को फिर से जीवंत करने की जरूरत है ताकि ऐसी घटना को आगे रोका जा सके। स्पष्टीकरण जरूरी है। अन्यथा यह घटना (घुसपैठ) फिर से हो सकती है।’ सूत्रों के अनुसार व्यापार असंतुलन के साथ ही जल के मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ स्तर की व्यवस्था बनाना जैसे बिंदु विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के चीन दौरे के समय बातचीत के एजेंडे में शामिल होंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 22:09

comments powered by Disqus