LOC के हालात पर PMO में उच्चस्तरीय बैठक

LOC के हालात पर PMO में उच्चस्तरीय बैठक

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के पास बने तनाव के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा की गई। रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने स्थिति के बारे में बताया।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना से कहा है कि वह पुंछ क्षेत्र में स्थानीय स्तर की फ्लैग बैठक करे। इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने दो भारतीय सैनिकों को मार कर उनमें से एक का शव क्षत विक्षत कर दिया था। शशिकांत शर्मा ने पुंछ क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास की स्थिति के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को जानकारी दी, जहां पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की सेना की ओर से कई बार संघर्ष विराम के उल्लंघन हुए हैं।

इस बैठक में पीएमओ तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अधिकारियों को ताजा हालात और उससे निपटने के लिए सेना तथा रक्षा मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया गया। रक्षा मंत्री ए के एंटनी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नए घटनाक्रमों से लगातार अवगत करा रहे हैं।

सेना के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने पुंछ क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं की ब्रिगेडियर स्तरीय बैठक की पेशकश की है लेकिन पाकिस्तान ने इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 22:05

comments powered by Disqus