LoC पर जवानों की हत्या का पाक गायिका को है अफसोस

LoC पर जवानों की हत्या का पाक गायिका को है अफसोस

नई दिल्ली : पाकिस्तानी गायिका सनम मारवी ने नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय जवानों के मारे जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए आज यहां कहा कि एक मां होने के नाते वह इन सैनिकों के अभिभावकों की पीड़ा समझ सकती हैं।

कल शाम यहां होने वाला अपना कार्यक्रम रद्द होने के बाद पाकिस्तान वापस जा रहीं मारवी ने कहा कि इस घटना के कारण वह दिल से नहीं गा सकती थीं। लाहौर में रहने वाली सूफी गायिका ने कहा, ‘यह बड़ी घटना है और मुझे इस पर अफसोस है। मैं एक मां हूं और उन सभी माताओं की पीड़ा समझ सकती हूं जिनके बच्चे मारे गए हैं। इस स्थिति में मैं दिल से नहीं गा सकूंगी।’

मारवी ने कहा, ‘हम कलाकार हैं और मैं भारत तथा पाकिस्तान की सरकारों से अनुरोध करती हूं कि हमें राजनीति से बख्श दें। मैं पहले 15 से 16 बार भारत आ चुकी हूं किन्तु इस बार मेरा दिल बुरी तरह टूट गया। इस दौरे के लिए हमने बहुत मेहनत की थी। अब मुझे नहीं लगता कि इसके बाद निकट भविष्य में मैं यहां आ पाउंगी।’

‘रूट्स 2 रूट्स’ और आईसीसीआर द्वारा आयोजित ‘सनम मारवी-लाइव इन कन्सर्ट’ कल शाम होने वाला था लेकिन मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी हमलावरों के हमले में पांच भारतीय जवानों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया।

यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी कलाकार बिना कार्यक्रम पेश किए भारत से चली गईं। जनवरी में दोनों देशों के मध्य व्याप्त तनाव के कारण नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने दो पाकिस्तानी नाटकों का मंचन रद्द कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 15:22

comments powered by Disqus