Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 22:23
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडर नियंत्रण रेखा पर तनाव नहीं बढ़ने देने पर आज सहमत हुए तथा पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों से कहा कि वे संघर्ष विराम का कड़ाई से पालन करने के साथ ही संयम बरतें।
पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या के बाद उत्पन्न तनाव को शांत करने के तरीकों पर चर्चा दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान हुई। सेना ने यहां कहा कि बातचीत 10 मिनट तक चली और इस दौरान इस बात पर भी सहमति हुई कि स्थिति को और नहीं बिगड़ने दिया जाए।
सैन्य मुख्यालय ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने बताया कि सैनिकों को संघषर्विराम का पालन करने और संयम बरतने के आदेश दे दिये गए हैं। इस बीच इस्लामाबाद में सरकारी पाकिस्तान रेडियो ने दावा किया कि देश के डीजीएमओ ने एक पाकिस्तानी सैनिक की हत्या को लेकर अपने भारतीय समकक्ष से कड़ा विरोध जताया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 22:23