Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 12:35
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज शाम मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान के हमले को जवाब देने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए इस बारे में बातचीत करेंगे।
संघर्ष विराम का बार-बार उल्लंघन कर रही पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर भारतीय सीमा पर हमला बोला है। पाक के इस दुस्साहस का करारा जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भाजपा नेताओं के साथ आज शाम 4.30 बजे बैठक करने का फैसला किया है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को लेकर कड़े कदम उठाने पर चर्चा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और लालकृष्ण आडवाणी शामिल हो सकते हैं।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में हुए पाक हमलों की चौतरफा निंदा हो रही है। इस हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा भी सीमा पर सुरक्षा मुहैया कराने में भारत की नाकामी को ही इस हमले की मुख्य वजह बता रहा है। हालांकि पाक सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है।
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 12:35