Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 13:14

नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने अरविंद केजरीवाल ने आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने सात साल पहले सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में प्रवेश के लिये ‘लाबिंग’ की थी। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इसके लिये किसी से नहीं कहा था।
यह पूछे जाने पर कि स्वामी अग्निवेश के साथ वे वर्ष 2005-06 में परिषद के सदस्य बनने के लिये दिग्विजय सिंह से मिले थे, इस पर केजरीवाल ने कहा, मैंने एनएसी के लिये कभी नहीं कहा। मेरी एनएसी का सदस्य बनने की कभी इच्छा नहीं रही। अग्निवेश से संपर्क किये जाने पर उन्होंने कहा कि यह कथित बैठक छह से सात साल पहले होने की बात कही जा रही है और उन्हें ऐसी किसी बैठक के होने का याद नहीं है।
अग्निवेश ने कहा, जिस मुद्दे को सिंह ने उठाया है, वह वर्ष 2005-06 में हुआ था। मुझे याद नहीं है कि मैं केजरीवाल के साथ उनसे मिला था या नहीं। केजरीवाल को लिखे पत्र में एआईसीसी के महासचिव ने उन्हें ‘अति महत्वाकांक्षी आत्ममुग्ध शख्स’ बताया था । सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल चाहते थे कि वह एनएसी का सदस्य बनाये जाने के लिये उनके नाम की सिफारिश करें। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 13:14