NCR के लिए स्थापित होगा अब परिवहन निकाय

NCR के लिए स्थापित होगा अब परिवहन निकाय

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) की स्थापना को मंजूरी दी। मंजूरी के मुताबिक निगम 100 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ काम शुरू करेगा और क्षेत्र में रैपिड ट्रांजिट प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए काम करेगा।

सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि एनसीआरटीसी क्षेत्र में सुविधाजनक और तेज परिवहन प्रणाली देने के लिए रैपिड ट्रांजिट प्रणाली के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन, वित्तीयन, संचालन और रखरखाव पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि निगम को सरकार से 100 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी मिलेगी।

मंत्री के मुताबिक निगम प्राथमिकता के तौर पर तीन गलियारे का काम हाथ में लेगा। ये हैं 111 किलोमीटर का दिल्ली-सोनीपत-पानीपत गलियारा, 180 किलोमीटर का दिल्ली-गुड़गांव-अलवर गलियारा और 90 किलोमीटर का दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारा। एनसीआरटीसी की स्थापना दो महीने के भीतर की जाएगी और इसके दायरे में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश का क्षेत्र आएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 21:19

comments powered by Disqus