Last Updated: Monday, June 25, 2012, 14:53

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : जेडीयू और बीजेपी में मतभेद और गहराता जा रहा है। बलबीर पुंज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सोमवार को कहा कि फिजूल की बयानबाजी राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सेहत के लिए ठीक नहीं हैं। एनडीए को बनाए रखने की जिम्मेदारी बीजेपी की है। उन्होंने नितिन गडकरी से पुंज के इस बयान पर बात भी की।
जेडीयू अध्यक्ष ने यह भी कहा कि गठबंधन को बचाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की है। ऐसे में पार्टी को फिजूल की बयानबाजी पर रोक लगानी चाहिए।
First Published: Monday, June 25, 2012, 14:53