Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 15:54

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि यदि केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनी तो खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के फैसले को वापस लेना उसकी प्राथमिकता होगी।
भाजपा अध्यक्ष ने यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के रहते देश में आर्थिक मोर्चे पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। दूसरी तरफ कूटनीतिक कुशलता की कमी से देश बाहरी और आंतरिक सुरक्षा के संकट से गुजर रहा है।
राजनाथ ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर विफलता के कारण देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। ‘‘जब भी थोक मूल्य सूचकांक कम होता है, सरकार कहती है महंगाई घट गई, लेकिन आमजन के लिये महंगाई का सीधा सरोकार थोक मूल्य नहीं बल्कि खुदरा मूल्य पर आधारित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से होता है जो कि इस समय 11 प्रतिशत पर है। सरकार का राजकोषीय घाटा भी लगातार बढ़ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि केन्द्र में राजग की सरकार के सत्ता में आने पर खुदरा व्यापार में एफडीआई पर मौजूदा सरकार के फैसले को वापस लिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि मनमोहन सरकार ने बहुब्रांड खुदरा व्यापार में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दी है। व्यापारी इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 15:54