NGO को विदेशों से सालाना 10,000 करोड़ - Zee News हिंदी

NGO को विदेशों से सालाना 10,000 करोड़

नई दिल्ली : ऐसे समय में जब भारत में विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा देने के लिए कुछ एनजीओ को कथित तौर पर विदेशी धन मिलने की निगरानी हो रही है सरकार के रिकॉर्ड से पता चलता है कि करीब 22,000 स्वयंसेवी समूहों को समाज सेवा के लिए वर्ष 2009-10 के दौरान विदेशों से 10,000 करोड़ रुपए का अनुदान मिला।

 

इसमें से 3218 एनजीओ तमिलनाडु से संबंधित है जिन्हें 1663.31 करोड़ रुपए की सहायता खासकर अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड जैसे देशों से मिली।

 

यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस बयान के बाद आयी है कि तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के लिए विरोध प्रदर्शन को भड़काने में एनजीओ को विदेशी धन मिला है। गृह मंत्रालय द्वारा तैयार इस रिपोर्ट की 11 जनवरी को केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह द्वारा जांच की गयी।
गृह मंत्रालय ने कथित तौर पर कोष का दुरूपयोग करने के आरोप में 12 एनजीओ को निगरानी दायरे में रखा है वहीं चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 11, 2012, 12:31

comments powered by Disqus