`NIA के आकलन से लोगों का ध्‍यान बांटने के प्रयास में है बीजेपी`

`NIA के आकलन से लोगों का ध्‍यान बांटने के प्रयास में है बीजेपी`

`NIA के आकलन से लोगों का ध्‍यान बांटने के प्रयास में है बीजेपी`नई दिल्ली : अपने विवादास्पद बयान पर भाजपा के हमलों से अप्रभावित कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने मंगलवार को मुख्य विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह एनआईए के उस आकलन से लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है कि 2002 के गुजरात दंगों के परिणामस्वरूप आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का गठन हुआ।

अहमद ने ट्विटर पर लिखा, ‘नाटकीय ढंग से भाजपा प्रवक्ताओं के शोर शराबे के कारण मेरे बयान को लेकर एनआईए के आकलन से देश का ध्यान बांटने की कोशिशें की जा रही हैं।’ अहमद का बयान ऐसे समय में आया है कि ट्विटर पर उनके विवादास्पद बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था और इसे चुनावी फायदा हासिल करने की कोशिश करार दिया था। कांग्रेस ने हालांकि अहमद के बयान से अपने को अलग कर लिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 13:12

comments powered by Disqus