Last Updated: Thursday, September 8, 2011, 08:41

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आतंकियों के स्केच से एनआईए की टीम संतुष्ट नहीं है. एनएआईए की टीम उस स्केच से संतुष्ट नहीं है जिसे दिल्ली पुलिस ने बुधवार शाम जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट ब्लास्ट के बाद बुधवार शाम को दो संदिग्धों के स्केच जारी किए थे. दोनों ही संदिग्धों का स्केच तैयार करने में पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों की मदद ली थी.
एनआईए ने धमाके के आरोपियों का सुराग देनेवालों को 5 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है.
दिल्ली हाई कोर्ट में हुए बम बलास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अब इसकी जांच में जुट गई हैं.
ब्लास्ट के अगले दिन गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची और घटना स्थल से सबूत जुटाए. एनआईए की टीम विस्फोट के कुछ देर बाद ही घटना स्थल पर पहुंच गई थी और कुछ महत्वपूर्ण सुराग इकट्ठा किए थे.
एनआईए की एक टीम लखनऊ मेंइसके अलावा एनआईए की एक टीम गुरुवार को जांच के लिए लखनऊ पहुंची है. सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि लखनऊ जेल में कुछ आतंकवादी बंद हैं. एनआईए की टीम जेल में बंद हूजी के आतंकी सैफ, राशिद समेत कई अन्य आतंकियों से भी पूछताछ करेगी.
धमाके के बाद जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां करीब 250 फोन कॉल्स को खंगाल रही हैं. ये कॉल्स बुधवार सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक खाड़ी देश, नेपाल और बांग्लादेश में की गई थीं. बताया जा रहा है कि इनमें से 27 कॉल्स ऐसी हैं जिनमें लंबी बातचीत हुई.
संदिग्ध कार बरामदइस बीच पुलिस को हाई कोर्ट धमाका मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. पुलिस को एक हुंदई सैन्ट्रो कार की तलाश थी जो अब दिल्ली के करीब फरीदाबाद से मिली है.
पुलिस ने धमाके के बाद इस बात की आशंका जताई थी कि आरोपियों ने इस कार का इस्तेमाल भागने में किया होगा. पुलिस के मुताबिक इस कार का नंबर DL 9CA 6034 है.
गुरुवार को प्राप्च जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से बरामद हुई इस कार का धमाकों से कोई लेना-देना नहीं है. यह कार लावारिस हालत में फरीदाबाद के सेक्टर 56 में एक खाली प्लॉट से से मिली.
पुलिस यह पता लगाने में सफल हो गई है कि ये गाड़ी 2009 में चोरी हुई थी और उस वक्त ये मनोहर मनोचा नाम के शख्स के नाम थी. इसके बाद से ये गाड़ी उस इंश्योरेंस कंपनी के नाम से है जिससे मनोहर ने गाड़ी का इंश्योरेंस किया कराया था.
First Published: Thursday, September 8, 2011, 14:11