NIC की बैठक में आडवाणी से मिले नीतीश कुमार

NIC की बैठक में आडवाणी से मिले नीतीश कुमार

नई दिल्ली : वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और बिहार के मुख्यमंत्री के सोमवार को यहां राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में बहुत ही गर्म-जोशी से मिलने पर भाजपा ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसके नेता अपने विरोधियों से भी पूरे शिष्टाचार से मिलते हैं और उनसे हाथ मिलाने या उनके साथ फोटो खिंचाने से परहेज नहीं करते हैं।

राज्यसभा में भाजपा के उप नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां विज्ञान भवन में बैठक में आडवाणी और नीतीश के गले मिलने और साथ फोटो खिंचाने को लेकर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही।

प्रसाद ने अपने उक्त जवाब से दोनों नेताओं की गर्मजोशी भरी भेंट को खास महत्व नहीं देने के साथ नीतीश पर कटाक्ष किया। उल्लेखनीय है कि 2010 में पटना में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उस शहर में कई जगहों पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी फोटो के बड़े बड़े कटआउट लगाने से नीतीश इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने भाजपा के लिए अपनी ओर से आयोजित भोज तक को रद्द कर दिया था।

भाजपा में मोदी का कद बढ़ते देख नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने राजग से अपने 17 साल पुराने रिश्ते तोड़ लिए। जदयू के अलग होने के बाद आडवाणी और नीतीश के बीच यह पहली मुलाकात थी।

इससे पहले इस साल के शुरू में इसी विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश ने मोदी के प्रति बहुत सर्द रवैया अपनाया था। आज के आयोजन में मोदी उपस्थित नहीं थे।

आज आडवाणी और नीतीश का एक दूसरे से मिलना खासी चर्चा का विषय रहा। ये दोनों नेता भाजपा में मोदी का कद बढ़ाए जाने के कट्टर विरोधी माने जाते हैं। मोदी को पहले भाजपा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष और उसके बाद प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर दोनों ने अपनी अपनी तरह से कड़ी प्रतिक्रिया दर्शाई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 20:41

comments powered by Disqus