Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 17:17
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : दिल्ली में पांच वर्षीया लड़की से बलात्कार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन दूसरे दिन रविवार को भी जारी है। पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी शाम के समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास तक पहुंचे। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ते देख पीएम आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वहां रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है। 7 रेस कोर्स की ओर आगे बढ़ने वाले सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उधर, आम आदमी पार्टी (आप) ने पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को हटाने के लिए सरकार को पांच बजे तक अल्टीमेटम दिया है। आप का कहना है कि पांच बजे तक यदि पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को यदि उनके पद से नहीं हटाया जाता तो वह पीएम आवास तक मार्च करेगा।
आप के अलावा कांग्रेस पार्टी के सांसद और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित ने भी नीरज कुमार को उनके पद से हटाने की मांग की है।
First Published: Sunday, April 21, 2013, 17:17