PM की ‘डिनर डिप्लोमेसी’, यूपीए सहयोगियों को आज देंगे रात्रि भोज

PM की ‘डिनर डिप्लोमेसी’, यूपीए सहयोगियों को आज देंगे रात्रि भोज

PM की ‘डिनर डिप्लोमेसी’, यूपीए सहयोगियों को आज देंगे रात्रि भोजनई दिल्ली : संसद में उठने वाले एफडीआई जैसे विभिन्न मुद्दों पर संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को संप्रग के नेताओं के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया है।

संसद का शीतकालीन सत्र अगले सप्ताह से शुरू हो रहा है जो करीब एक महीने चलेगा। प्रधानमंत्री ने इससे पहले इसी तरह की भोज बैठकें सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के लिए भी कर चुके हैं।

सिंह ने पिछले सप्ताह सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रात्री भोज दिया था और इसके बाद रविवार को बसपा प्रमुख मायावती को दिन के भोजन पर आमंत्रित किया था।

संसद में एफडीआई मुद्दे पर विपक्ष की ओर से मत विभाजन के प्रावधान वाले नियमों के तहत चर्चा कराने या अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने को लेकर आशंकित प्रधानमंत्री सहयोगी दलों और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे दलों से ताल मेल बिठाने का प्रयास कर रहे हैं। वामदलों ने एफडीआई पर मत विभाजन के नियमों के तहत संसद में चर्चा कराने के प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इसके अलावा भाजपा, जदयू और इस मुद्दे पर संप्रग से अलग हुई तृणमूल कांग्रेस ने भी ऐसे ही नोटिस दिए हैं।

ऐसे नोटिस देने वालों में तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी राय, भाजपा के रमेश ब्यास, एटी नाना पाटिल, हंसराज अहिर और जदयू के राजीव रंजन सिंह शामिल हैं। सरकार की मुश्किलें बढ़ाते हुए संप्रग के घटक दल द्रमुक ने इस बारे में पत्ते खोलने से इनकार कर दिया है कि वह विपक्ष के ऐसे प्रस्तावों पर क्या रुख अपनाएगा। द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने गुरुवार को चेन्नई में कहा कि एफडीआई पर उनकी पार्टी का रुख ‘रहस्य’ रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 09:38

comments powered by Disqus