PM ने भाजपा के लिए आयोजित रात्रिभोज रद्द किया

PM ने भाजपा के लिए आयोजित रात्रिभोज रद्द किया

नई दिल्ली : शिवसेना सुप्रीमो बालासाहब ठाकरे के निधन को देखते हुए लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के अनुरोध पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भाजपा नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज आज रद्द कर दिया।

प्रधानमंत्री ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए भाजपा नेताओं को रात्रिभोज पर बुलाया था।

ठाकरे के निधन की खबर आने के बाद स्वराज ने प्रधानमंत्री को फोन किया और कहा कि ठाकरे के निधन से भाजपा दुखी है और वह आज रात आयोजित रात्रिभोज में शामिल नहीं हो सकती। उन्होंने रात्रिभोज रद्द करने का अनुरोध किया।

सिंह ने स्वराज का अनुरोध स्वीकार कर लिया और रात्रिभोज को रद्द कर दिया। प्रधानमंत्री ने सुषमा स्वराज के अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया था। सिंह ने संसद के आगामी सत्र में उठने वाले संभावित मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए उन्हें आमंत्रित किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 21:32

comments powered by Disqus