Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 22:53

गोण्डा : भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने निकले प्रसिद्व समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि जब तक देश के प्रधानमंत्री पद का चुनाव सीधे जनता द्वारा नहीं होगा तब तक देश का भला नहीं होने वाला है। जनतंत्र यात्रा पर निकले अन्ना हजारे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मजबूत लोकपाल लाने के इच्छुक नहीं लगते।
अन्ना ने मजबूत जन लोकपाल कानून बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर रामलीला मैदान में अनशन करने की घोषणा की और कहा कि मजबूत जन लोकपाल कानून बनाने की मांग पूरी करवाए बिना वह मरने वाले नहीं हैं।
गांधीवादी समाजसेवी ने कहा कि वर्ष 2003 में महाराष्ट्र के एक मंत्री ने उनकी हत्या के लिए 30 लाख रुपये की सुपारी दी थी और ‘तब हत्यारे ने मेरे एक सहयोगी को मार दिया मगर मुझे छोड़ दिया।’ उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि मोदी और राहुल दोनों ही सत्ता के भूखे हैं। कांग्रेसी नेताओं द्वारा पांच और 12 रुपये में भर पेट भोजन मिलने संबंधी बयानों के बारे में अन्ना ने कहा कि यह गरीब जनता के साथ भद्दा मजाक है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 22:53