PM पद को भाजपा में प्रतिस्पर्धा नहीं : आडवाणी

PM पद को भाजपा में प्रतिस्पर्धा नहीं : आडवाणी

PM पद को भाजपा में प्रतिस्पर्धा नहीं : आडवाणी अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने की भारतीय जनता पार्टी में बढ़ रही मांग के बीच वरिष्ठ पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि इस शीर्ष पद के लिए भाजपा में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।

राज्य की राजधानी में जब संवाददाताओं ने उनसे प्रधानमंत्री के पद के लिए प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।’ यहां जिला ग्रामीण विकास एजेंसी की बैठक में हिस्सा लेने आए आडवाणी ने समयपूर्व लोकसभा चुनाव होने की संभावना भी जतायी। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव 2013 में हो सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में कोई लाभ नहीं मिलेगा।

पार्टी के नये संसदीय बोर्ड की संरचना तथा इन अटकलों पर कि पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह द्वारा घोषित होने वाली इस नयी टीम में कौन कौन होंगे, के बारे में पूछे जाने पर आडवाणी ने कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष विभिन्न कारकों को ध्यान में रखेंगे।’ राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार आडवाणी ने नरेंद्र मोदी से भी भेंट की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

माना जाता है कि मोदी और उनके करीबी अमित शाह को नई व्यवस्था के तहत व्यापक राष्ट्रीय भूमिकाएं मिल सकती हैं। हालांकि शाह सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ कांड में आरोपी हैं और इस मामले की सुनवाई मुम्बई में चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 00:48

comments powered by Disqus