PM बताएं कैसे गायब हुईं कोलगेट की फाइलें: सुषमा स्वराज

PM बताएं कैसे गायब हुईं कोलगेट की फाइलें: सुषमा स्वराज

PM बताएं कैसे गायब हुईं कोलगेट की फाइलें: सुषमा स्वराजनई दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटन से जुड़ी फाइलों के गुम होने पर कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करते हुए भाजपा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूरे घटनाक्रम पर जवाब देने की मांग की।

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन का मामला हर बार नया आयाम लेकर आता है। पिछले बार जब यह मामला सामने आया था तब उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश रिपोर्ट में फेरबदल हुआ था।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि सीबीआई को सभी फाइलें दी जाएं और अब यह बात सामने आई है कि इससे जुड़ी कई फाइलें गुम हैं।

सुषमा ने कहा कि इस मामले में संबंधित व्यक्ति कौन है? चूंकि प्रधानमंत्री के पास कोयला मंत्रालय रहा था, इसलिए संबंधित व्यक्ति प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पूर्व में इस बारे में सदन को आश्वस्त कर चुके हैं। लेकिन फाइलें गायब हैं।

विपक्ष की नेता ने कहा कि आप (मीरा कुमार) सरकार को निर्देशित करें कि प्रधानमंत्री स्वयं सदन में आएं और बताएं कि कोयला ब्लाक की फाइलें कहां और कैसे गायब हुई और कैसे वापस आएंगी। उन्होंने कहा कि 147 फाइलें गायब हुई है जिसमें आवेदन और सिफारिशें है और इनसें कोई न कोई कांग्रेस का नेता जुड़ा हुआ है।

कोयला ब्लाक की फाइलों के गुम होने को लेकर भाजपा सदस्यों के शोर शराबे के कारण संसद के दोनों सदनों में कई बार कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। इससे पहले भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में यह तय किया गया कि पार्टी संसद के दोनों सदनों में कोयला ब्लाक आवंटन के मुद्दे को उठायेगी और प्रधानमंत्री से जवाब मांगेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 12:08

comments powered by Disqus