Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 18:57
नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर बने छह फर्जी अकाउंट को बंद करने के लिए सरकार को सहयोग देने पर राजी हो गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ट्विटर के भारत में 160 लाख उपभोक्ता हैं।
प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने बताया, `ट्विटर प्रधानमंत्री के नाम पर बने छह फर्जी अकाउंट को बंद करने के लिए सहयोग करने पर राजी हो गया है। उन्होंने हमारी शिकायत पर कहा कि हमें इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए एक आंतरिक प्रक्रिया का पालन करना होगा।`
पचौरी ने कहा, `हमने उनके जवाब को सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्रालय के पास भेज दिया है। हमने इससे पहले ईमेल के जरिए छह फर्जी अकाउंट के संचालित होने के विषय में शिकायत दर्ज कराई थी।` उन्होंने बताया कि सरकार ने 160 लाख में से सिर्फ उन छह अकाउंट को बंद करने की संस्तुति की है जो प्रधानमंत्री का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं और यह दर्शाता है कि भारत ट्विटर पर प्रतिबंध लगाने का इच्छुक नहीं है। पचौरी ने मीडिया सलाहकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का ट्विटर पर अकाउंट खुलवाया ताकि इस नए साधन से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 18:57