Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 19:05

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र सरकार पर गैर कांग्रेसी राज्यों के साथ भेदभाव करने के आरोप का खंडन किया, और कहा कि केंद्र सरकार `आर्थिक न्याय` के सर्वसम्मत फार्मूले के आधार पर ही राज्यों को निधि आवंटित करती है।
पीएमओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर पृष्ठ पर ये बातें कही है। पीएमओ द्वारा की गई ट्वीट के अनुसार, "पिछली पंचवर्षीय योजना के दौरान अधिकतर राज्यों ने अपने सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाया है। इससे पूर्व धीमी गति से विकास करने वाले राज्यों ने भी काफी अच्छा काम किया है।"
गौरतलब है कि कोलकाता में मंगलवार को उद्योगपतियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए मोदी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर गैर कांग्रेसी राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।
मोदी ने कहा कि संप्रग सरकार संविधान की अवहेलना करते हुए लगातार संप्रग के घटक दलों द्वारा शासित राज्यों तथा गैर संप्रग दलों द्वारा शासित प्रदेशों में भेदभाव करती चली आ रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 19:05