Last Updated: Friday, May 24, 2013, 20:56

नई दिल्ली : भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में चीनी गतिविधियों पर शुक्रवार को गंभीर आपत्ति जतायी और कहा कि नयी दिल्ली ने इस बारे में अपनी राय से बीजिंग में अधिकारियों को अवगत करा दिया है। विदेश सचिव रंजन मथाई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अन्य देशों के घटनाक्रम हमारे लिए मसला नहीं हैं। जहां तक इसमें पाक अधिकृत कश्मीर के शामिल होने की बात है, भारत की राय को बीजिंग से अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारी राय से चीनी अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। हमें इस बारे में गंभीर आपत्ति हैं।’ मथाई की यह प्रतिक्रिया चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग द्वारा इस बारे में संकेत दिये जाने के एक दिन बाद आयी है कि भारत की चिंताओं के बावजूद बीजिंग पाक अधिकृत कश्मीर में आधारभूत सुविधाओं का निर्माण जारी रखेगा। चीन ने इस्लामाबाद के साथ एक परिवहन परिपथ के निर्माण के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके विवादित क्षेत्र से गुजरने की संभावना है।
पाक अधिकृत कश्मीर में परियोजनाओं को लेकर भारत की ज्ञात चिंताओं के बावजूद अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 20:56