SC के फैसले का स्वागत, नौ साल बाद न्याय मिला: माया

SC के फैसले का स्वागत, नौ साल बाद न्याय मिला: मायावती

SC के फैसले का स्वागत, नौ साल बाद न्याय मिला: मायावतीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को बड़ी राहत दी और कहा कि सीबीआई को इस केस में एफआईआर दर्ज करने की जरूरत नहीं थी। मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। मायावती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस केस में मुझे नौ साल के बाद न्याय मिला है। उन्होंने इस दौरान अपने साथ खड़े लोगों एवं समर्थकों का भी आभार जताया और कहा कि पार्टी के लोग विचलित नहीं हुए। विशेषकर पार्टी के नेता और वकील सतीश चंद्र का भी आभार जताया।

मायावती ने कहा कि सीबीआई ने जान-बूझकर उनके खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज किया। उनकी पार्टी बसपा ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने भाजपा सरकार के दबाव में यह कदम उठाया।

दिन में करीब 11 बजे दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय ने जैसे ही आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में अपना फैसला सुनाया, लखनऊ में 13-ए, मॉल एवेन्यू स्थित मायावती के आवास में खुशी की लहर दौड़ गई। बसपा कार्यालय में लम्बे समय बाद किसी जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ताओं को देखा गया। कार्यकर्ताओं ने दिल खोलकर मिठाइयां बांटी। इस दौरान मायावती ने भी अपने कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया।

सर्वोच्च न्यायलय का फैसला आने के तुरंत बाद ही बसपा के कई बड़े नेता मायावती से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। मायावती के आवास पर पहुंचने वालों में खासतौर पर प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य, बसपा शासनकाल में कद्दावर मंत्री रहे नसीमुददीन सिद्दकी शामिल थे। इनके अलावा कई और पदाधिकारी शामिल थे, जिन्होंने मायावती को बधाई दी।

इससे पहले, मायावती ने राहत मिलने के बाद अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा वह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का दिल से सम्मान करती हैं।

एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मायावती ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का दिल से स्वागत करती हूं। मुश्किल दौर में भी पार्टी के समर्थकों ने मेरा साथ नहीं छोड़ा इसलिए मैं उनकी भी शुक्रवार हूं। मायावती ने कहा कि मैं बाबा साहब अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलने वाली महिला हूं। बाबा साहब हमेशा मुश्किल वक्त में भी धैर्य का परिचय देते थे। ठीक उसी प्रकार हमने भी डटकर इस मुश्किल का सामना किया।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला विरोधियों के मुंह पर एक तमाचा है। मैं अपने समर्थकों से सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि वे इसी तरह हमेशा मेरे साथ खड़ा रहें और मैं भी तन-मन और धन से उनकी सेवा करती रहूंगी। मायावती ने अपने समर्थकों के साथ ही पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीष चंद्र मिश्र और हरीश साल्वे का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये दोनों व्यक्ति हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और इसके लिए मैं हमेशा इनकी आभारी रहूंगी। उल्लेखनीय है कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में उच्चतम न्यायालय ने मायावती को बड़ी राहत है।

गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की सीबीआई जांच को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुना दिया। इस फैसले में मायावती को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी राहत मिली है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सीबीआई को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की जरूरत ही नहीं थी। जो एफआईआर दर्ज किया गया है, उसे खत्मई कर दिया जाए। शीर्ष कोर्ट ने यह भी कहा कि इस केस में सीबीआई की दलील ठीक नहीं है। सीबीआई ने फैसला समझने में गलती की।

सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ सीबीआई जांच खारिज करते हुए कहा कि सीबीआई को मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज नहीं करना चाहिए था क्योंकि इस न्यायालय से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया गया।

शीर्ष कोर्ट ने यह भी कहा कि हम इस बात से सहमत हैं कि हमने 1995 से 2003 के बीच मायावती के खिलाफ आय से कथित रूप से अधिक संपत्ति की जांच का कोई निर्देश नहीं दिया था। सीबीआई ने हमारे आदेश को सही ढंग से समझे बिना मायावती के खिलाफ कार्यवाही की।

वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वाआगत किया है। बसपा सांसद और वकील सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि आज न्याहय मिला है। बीजेपी सरकार के दबाव में सीबीआई ने काम किया था और इसी सरकार के दबाव में मायावती के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन्होंकने कहा कि अब जाकर नौ साल के बाद इंसाफ मिला है।

गौर हो कि मायावती ने सीबीआई की इस कार्यवाही को चुनौती देते हुए 2008 में याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एक मई को सुश्री मायावती की याचिका पर सुनवाई पूरी की थी।

उधर, समाजवादी पार्टी ने कहा कि सीबीआई ने इस मामले में ढिलाई बरती है। वहीं भाजपा नेता मुख्तार अब्बासस नकवी ने कहा कि पार्टी ने सीबीआई का दुरुपयोग नहीं किया।

First Published: Friday, July 6, 2012, 14:20

comments powered by Disqus