Last Updated: Friday, February 8, 2013, 21:43
बेंगलूरु: कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के समक्ष पुनरीक्षा याचिका दायर करने का निर्णय किया जिसमें तमिलनाडु को कावेरी नदी से 2.44 टीएमसी फुट पानी जारी करने के उसके निर्देश की समीक्षा करने का आग्रह किया जायेगा। याचिका में नदी के जलस्तर में गिरावट का हवाला दिया जाएगा।
इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की ओर से बुलाई गई बैठक में दोनों सदनों के नेताओं ने लिया। यह बैठक कल शीर्ष अदालत के तमिलनाडु को पानी जारी करने के लिए निर्देश के मद्देनजर बुलाई गई थी। राज्य के जल संसाधन मंत्री बासवराज बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि पुनरीक्षा याचिका 11 फरवरी को दायर किये जाने की संभावना है। इस बैठक में विधनसभा में विपक्षी कांग्रेस के नेता सिद्धरमैया, उनके सहयोगी एसआर पाटिल, जद एस नेता एम सी नानैया और एच डी रेवन्ना ने भी हिस्सा लिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 21:43