Last Updated: Monday, April 15, 2013, 14:04

नई दिल्ली : इंटरनेट पर अश्लील वेबसाइटों के प्रसार को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक नोटिस जारी कर केंद्र से जवाब मांगा ।
प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर के नेतृत्व वाली एक पीठ ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा अन्य को इस मुद्दे पर नोटिस जारी किया कि इंटरनेट पर बच्चों से संबंधित अश्लीलता दिखाई जा रही है और बहुत से बच्चे उसे देखते हैं ।
न्यायालय कमलेश वासवानी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें यह भी कहा गया है कि इससे अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है । याचिका में इस तरह की वेबसाइटों पर रोक लगाने की मांग की गई है । (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 14:04