TMC के अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगी CPM

TMC के अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगी CPM

TMC के अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगी CPMनयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की ओर से लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील को वस्तुत: खारिज करते हुए माकपा ने कहा कि इस तरह का कदम सरकार को सिर्फ अपनी गलत नीतियों को ढंकने में ही मदद करेगा।

माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ सरकार को अपनी सभी गलत कदमों को ढंकने में ही मदद करेगा और वह संसदीय जनादेश का दावा करेगी क्योंकि उसके पास इस तरह के प्रस्ताव को गिराने के लिए पर्याप्त संख्या बल है। उन्होंने कहा कि वाम नेता विपक्षी पार्टियों से चर्चा करेंगे। उनसे इस तरह का प्रस्ताव नहीं लाने का अनुरोध करेंगे बल्कि तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कोई कदम उठाने को कहेंगे।

करात ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार को कठघरे में लाने के लिए विपक्ष के बीच समझ बनेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने भी कहा क अगर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो हम चाहेंगे कि यह सफल हो। अन्यथा, सरकार अपने शेष कार्यकाल के लिए अपनी सभी जन विरोधी नीतियों के लिए इसे अनुमोदन के तौर पर लेगी। हम इस तरह का प्रमाण पत्र सरकार को नहीं देना चाहते।

अविश्वास प्रस्ताव मुद्दा केंद्रित नहीं होने की बात करते हुए येचुरी ने कहा कि मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई की अनुमति देने के सरकार के फैसले के खिलाफ वाम प्रायोजित मतदान के प्रावधान वाला प्रस्ताव सरकार के कदम को विफल करने के लिए ज्यादा बेहतर रणनीति होगी। (एजेंसी)


First Published: Monday, November 19, 2012, 17:45

comments powered by Disqus