Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 15:29
कोलकाता : अमेरिकी सरकार के अंतरिक्ष अभियानों पर घटते बजट के बीच नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री मार्शा एस. इविंस ने गुरुवार को कहा कि उनका देश अंतरिक्ष अन्वेषण की अपेक्षा पिज्जा पर खर्च करना पसंद करता है। पांच अंतरिक्ष अभियानों का हिस्सा रह चुकी इविंस ने कहा, 'अंतरिक्ष कार्यक्रमों से सम्बंधित फैसला राजनीति से प्रेरित है। यह सत्ताधारी पार्टी पर निर्भर करता है कि वह अंतरिक्ष अभियानों के बारे में क्या फैसला लेती है-अंतरिक्ष अभियान भेजे जाएं या नहीं।'
61 वर्षीय इविंस यहां छात्रों से बातचीत के एक कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंची थी। उन्होंने कहा, 'हम अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर बहुत अधिक खर्च नहीं करते। अमेरिका में हम अब तक के पूरे अंतरिक्ष कार्यक्रम पर जितना खर्च कर चुके हैं, उससे अधिक हर साल पिज्जा पर खर्च करते हैं। यह राशि काफी अधिक लग सकती है, लेकिन यदि आप दूसरे क्षेत्रों से इसकी तुलना करें, तो यह तुलनात्मक रूप से छोटी लगेगी।' इविंस ने कहा कि आगे के अंतरिक्ष अभियान चांद पर केंद्रित होने चाहिए, क्योंकि वहां पहुंचने में तीन दिन लगता है और वहां से मंगल पर पहुंचना आसान है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 20:59