अंतिम चरण में अमरनाथ यात्रा - Zee News हिंदी

अंतिम चरण में अमरनाथ यात्रा



जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर स्थित एक मंदिर से पारम्परिक छड़ी मुबारक यात्रा सोमवार को शुरू होने के बाद अमरनाथ यात्रा अंतिम चरण में पहुंच गई है. छड़ी मुबारक की यात्रा छह दिन में पवित्र अमरनाथ गुफा पहुंचेगी.

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच छड़ी के संरक्षक स्वामी दीपेंद्र गिरि की अगुवाई में साधुओं ने अखाड़ा भवन परिसर स्थित मंदिर से छड़ी मुबारक की यात्रा शुरू की. यह यात्रा पहलगाम के रास्ते अमरनाथ गुफा पहुंचेगी.

अमरनाथ यात्रा श्रावण मास की पूर्णिमा को छड़ी मुबारक के पहुंचने के साथ समाप्त होगी.

यात्रा के अंतिम दिन राज्य के राज्यपाल एवं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन. एन. वोहरा गुफा में विशेष पूजा करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक इस साल अब तक सवा छह लाख से ज्यादा श्रद्धालु वार्षिक अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं. इस दौरान करीब 95 श्रद्धालुओं की मौत हुई. इन सभी की मौत बीमारियों और बुढ़ापे जैसे प्राकृतिक कारणों से हुई.

छड़ी मुबारक यात्रा को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के गहन बंदोबस्त किए हैं.

First Published: Monday, August 8, 2011, 15:50

comments powered by Disqus