Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 21:29
चंडीगढ़ : हरियाणा के महानिदेशक (जेल) शरद कुमार ने शनिवरा को कहा कि एक लड़की से बलात्कार के कसूरवार और पैरोल पर रिहाई के दौरान उसी बलात्कार पीड़िता सहित परिवार के चार अन्य सदस्यों की हत्या के दोषी धरमपाल को अंबाला जेल में 15 अप्रैल को फांसी दी जाएगी।
महानिदेशक (जेल) ने कहा, ‘धरमपाल को अंबाला जेल में 15 अप्रैल को फांसी दी जाएगी। फांसी की सजा को अंजाम देने के लिए जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं।’
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में धरमपाल की दया याचिका खारिज कर दी थी। धरमपाल की दया याचिका पिछले 14 साल से लंबित थी। शरद कुमार ने बताया कि अंबाला जेल में धरमपाल को फांसी दी जाएगी। अंबाला जेल में आखिरी बार फांसी 1989 में दी गयी थी।
यह सवाल किए जाने पर कि क्या जल्लाद का इंतजाम कर लिया गया है, इस पर उन्होंने कहा, ‘सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं।’
रोहतक जेल में कैद रहे धरमपाल को कल अंबाला जेल में लाया गया था। हरियाणा में कुल 19 जेल हैं पर फांसी देने का इंतजाम सिर्फ अंबाला और हिसार के जेल में है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 21:29