अंबेडकर को ‘चैत्यभूमि’ पर दी श्रद्धांजलि

अंबेडकर को ‘चैत्यभूमि’ पर दी श्रद्धांजलि

मुंबई : संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की बरसी ‘महापरिनिर्वाण दिन’ पर उनके लाखों समर्थक दादर के शिवाजी पार्क के पास उनके स्मारक ‘चैत्यभूमि’ पर एकत्रित हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित कई नेताओं ने उनके स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मंत्रालय, राज्य सचिवालय पर भी दिवंगत नेता को याद किया गया। विधान भवन में विधायकों ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर अजीत पवार ने केन्द्र की अंबेडकर के स्मारक के निर्माण के लिए इंडिया यूनाइटेड :इंदु: मिल की जमीन सौंपने के बारे में घोषणा का स्वागत किया। पवार ने कहा कि अंबेडकर के लाखों समर्थकों की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो गई है। किसी को इस फैसले का श्रेय का दावा नहीं करना चाहिए।

अधिकारी ने कहा कि बेस्ट ने दादर और शिवाजी पार्क के बीच विशेष बसें चलाईं। उन्होंने कहा कि बीएमसी ने शिवाजी पार्क, दादर स्टेशन, राजगृह (अंबेडकर के आवास) और कुर्ला टर्निमल पर अस्थायी आश्रय स्थल, मोबाइल शौचालय और छह मेडिकल स्टाल लगाए गए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 17:36

comments powered by Disqus