Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 10:05
हैदराबाद : ‘अखंड’ आंध्र प्रदेश का समर्थन करने वाले कांग्रेस के विधायक, विधान परिषद सदस्य और मंत्रियों की मंगलवार को राज्य विधानसभा के परिसर में प्रदर्शन करने की योजना है।
अखंड आंध्र प्रदेश समर्थक कांग्रेस विधायकों के नेता एवं राज्य के प्राथमिक शिक्षा मंत्री एस सैलजानाथ ने कहा कि प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। एकीकृत आंध्र प्रदेश कांग्रेस विधायक लंबे समय से आंध्र प्रदेश को ‘अखंड’ रखने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले अपनी मांग के समर्थन में संसद परिसर में प्रदर्शन किया था। इस बीच दोनों क्षेत्रों में ‘अखंड’ आंध्र प्रदेश के लिए प्रदर्शन जारी रहे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 10:05