Last Updated: Sunday, May 19, 2013, 23:24
अगरतला : राजधानी अगरतला में स्थित एक स्थानीय बंगाली अखबार के दफ्तर में घुसकर दो अज्ञात बदमाशों ने तीन कर्मचारियों की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार हमलावर रविवार दोपहर करीब तीन बजे पैलेस कंपाउंड स्थित ‘दैनिक गणदूत’ के कार्यालय में घुस गए और भूतल पर एक प्रूफ रीडर, एक चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसके बाद वे प्रथम तल पर पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय प्रबंधक की भी चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
रविवार होने के कारण अखबार के कार्यालय भवन ‘गणदूत भवन’ में सिर्फ एक संवाददाता मौजूद था। भूतल पर दो लोगों की हत्या होते देख वह बेहोश हो गया और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों के शरीर पर चाकू से वार के कई निशान हैं। उन्होंने बताया कि सदमे से बेहोश संवाददाता का भी इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि तीनों की पहचान प्रूफ रीडर सुजीत भट्टाचार्य (32), वाहन चालक बलराम घोष (40) और कार्यालय प्रबंधक रणजीत चौधरी (60) के तौर पर हुई है। उसी परिसर में रहने वाले ‘दैनिक गणदूत’ के संपादक व मालिक सुशील चौधरी का कहना है कि उन्हें लगता है कि तीनों की हत्या गलत पहचान का मामला है और हो सकता है कि उनका निशाना वह खुद हों। लेकिन उन्हें इन हत्याओं के पीछे का कारण पता नहीं है। पुलिस ने कहा कि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हुई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 19, 2013, 23:24