अखिलेश की ताजपोशी लगभग तय: सूत्र - Zee News हिंदी

अखिलेश की ताजपोशी लगभग तय: सूत्र

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात समाजवादी पार्टी की बैठक में लाल टोपी वाला युवराज अखिलेश के नाम पर सहमति बन गई है। पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की आजम खान और शिवपाल के साथ हुई बैठक में अखिलेश के नाम पर सहमति बन गई है। बैठक में अखिलेश भी मौजूद थे।

 

बताया जा रहा है कि शिवपाल को कैबिनेट में अहम पद मिल सकता है। आजम खान को विधानसभी अध्यक्ष का पद मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को विधायक दल की बैठक में शिवपाल अखिलेश यादव के नाम का प्रस्ताव लाएंगे और आजम खान अखिलेश के नाम का अनुमोदन करेंगे। यानी अखिलेश की ताजपोशी की तैयारी पूरी कर ली गई है। बैठक एक औपचारिकता होगी।

First Published: Saturday, March 10, 2012, 08:46

comments powered by Disqus