Last Updated: Monday, March 12, 2012, 05:02
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को मिले जबर्दस्त बहुमत के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ 15 मार्च को लेंगे। युवा मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल होंगी।
सपा सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (युनाइटेड) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईडीएमके) की महासचिव एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता सहित अन्य कई राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
इन राजनीतिक हस्तियों के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी और संजय डालमिया को भी न्योता भेजा गया है।
इन हस्तियों में से अधिकांश के लखनऊ पहुंचने की संभावना है, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि ममता बनर्जी नहीं आएंगी। कहा जा रहा है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव इन हस्तियों को एक मंच पर बुलाकर अपना शक्ति प्रदर्शित करना चाहते हैं।
First Published: Monday, March 12, 2012, 10:33