अखिलेश को फोन कर पूछा, आप लैपटॉप कब देंगे?

अखिलेश को फोन कर पूछा, आप लैपटॉप कब देंगे?

अखिलेश को फोन कर पूछा, आप लैपटॉप कब देंगे? लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फोन पर अपशब्द कहने और धमकी देने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। उसकी पहचान भी हो गई है। वह श्रावस्ती या बस्ती का निवासी है और समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ भी है। मुख्यमंत्री अखिलेश ने स्वयं इसका खुलासा किया। अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके निजी मोबाइल नंबर पर एक शख्स ने कई बार फोन किया और कहा, "आप लैपटॉप कब देंगे? जल्दी दीजिए।"

अखिलेश के मुताबिक, कुछ दिन बाद उसी शख्स ने फोन पर उन्हें अपशब्द कहे। उसने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। उसने उन्हें धमिकयां भी दीं।

मुख्यमंत्री ने उस शख्स का पता लगाने के आदेश दिए थे। उन्होंने उसके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की हिदायत दी, लेकिन वह जानना चाहते थे कि आखिर यह शख्स है कौन? बाद में पता चला कि वह श्रावस्ती या बस्ती का निवासी है और समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ भी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 16:30

comments powered by Disqus