अखिलेश ने केंद्र से मांगा मेट्रो सेवा का विस्तार

अखिलेश ने केंद्र से मांगा मेट्रो सेवा का विस्तार

अखिलेश ने केंद्र से मांगा मेट्रो सेवा का विस्तारलखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से प्रदेश के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो सेवा विस्तार के लिए भेजी गई परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया है।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ को लिखे पत्र में उन्होंने अनुरोध किया है कि दिल्ली के दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद नया बस अड्डा तक, नोएडा के कालिंदी कुंज से बॉटनिकल गार्डन तक तथा नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो सेवा विस्तार की परियोजना को तत्काल मंजूर किया जाए, जिससे इस संबंध में आगे की कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से लोगों को सार्वजनिक यातायात की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास की दृष्टि से प्रदेश के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो सेवा विस्तार की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मेट्रो सेवा के विस्तार के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तीन और परियोजनाएं तैयार की हैं।

उन्होंने कहा कि दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा (गाजियाबाद) कॉरिडोर के क्रियान्वयन के लिए धन का अंश वहन करने के लिए राज्य सरकार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से पहले ही सहमति व्यक्त कर चुकी है। इन परियोजनाओं के संबंध में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव को भी राज्य सरकार अपनी सैद्धांतिक सहमति से अवगत करा चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 18:20

comments powered by Disqus