अखिलेश ने विधान परिषद का पर्चा भरा - Zee News हिंदी

अखिलेश ने विधान परिषद का पर्चा भरा

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 26 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। अखिलेश के साथ पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भी विधान परिषद के लिए पर्चा भरा।

 

इससे पहले बुधवार को सपा के पांच उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री अम्बिका चौधरी, मधु गुप्ता, नरेश चंद्र उत्तम, राम सकल और विजय यादव भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। सपा विधान परिषद की 13 सीटों में से आठ के लिए चुनाव लड़ रही है। सपा के आठवें उम्मीदवार एवं जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के दामाद उमर खान को लेकर संशय बना हुआ है।

 

वैसे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से आज अपराह्न इमाम बुखारी से होने वाली मुलाकात के बाद विवाद सुलझने के आसार दिख रहे हैं। विधान परिषद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है। मालूम हो कि गत 15 मार्च को प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अखिलेश इस वक्त राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।

First Published: Thursday, April 12, 2012, 13:46

comments powered by Disqus