Last Updated: Monday, May 14, 2012, 07:31
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत 13 में से 10 नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज राज्य विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा नौ अन्य लोगों को सचिवालय स्थित तिलक हाल में आयोजित समारोह में सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।
शपथ लेने वालों में अखिलेश यादव, राजस्व मंत्री अम्बिका चौधरी और सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के साथ विजय यादव, मधु गुप्ता, नरेश उत्तम, राम सकल गुर्जर तथा उमर अली खां, भाजपा के महेन्द्र सिंह तथा राष्ट्रीय लोकदल के चौधरी मुश्ताक शामिल हैं।
बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर निर्वाचित सदस्यों ठाकुर जयवीर सिंह, विजय प्रताप तथा सुनील कुमार शपथ के लिये उपस्थित नहीं हुए।
गौरतलब है कि विधान परिषद की 13 सीटों के लिये हाल में चुनाव हुए थे, जिसमें सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 13:01