Last Updated: Monday, May 21, 2012, 11:32
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रत्येक मंगलवार को प्रदेश के सांसदों और विधायकों से मुलाकात का कार्यक्रम अब विधानमंडल सत्र के बाद आयोजित होगा।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री का सांसदों और विधायकों से मुलाकात का कार्यक्रम 28 मई से शुरू हो रहे विधानमंडल के सत्र की समाप्ति के बाद होगा।
उन्होंने कहा कि इस मंगलवार को सांसदों और विधायकों से मुख्यमंत्री की मुलाकात का कार्यक्रम नहीं होगा।
इसी प्रकार हर बुधवार को आयोजित होने वाला जनता दर्शन कार्यक्रम भी विधानमंडल सत्र के बाद फिर से आयोजित किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 17:28