`अगले लोकसभा चुनावों पर होगा मोदी का पूरा ध्यान`-‘Next Lok Sabha polls to be Narendra Modi`s prime focus’

`अगले लोकसभा चुनावों पर होगा मोदी का पूरा ध्यान`

`अगले लोकसभा चुनावों पर होगा मोदी का पूरा ध्यान`अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय बोर्ड में शामिल किए जाने के साथ ही उनके करीबी माने जाने वाले राज्य भाजपा के एक नेता ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान लोकसभा चुनावों पर होगा ।

राज्य भाजपा के नेता ने कहा कि अब, मोदी को पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किए जाने की आधिकारिक घोषणा के साथ ही उनका पूरा ध्यान अगले आम चुनावों पर होगा । राज्य के पार्टी नेताओं का मानना है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में मोदी की हैट्रिक और उन्हें पार्टी की महत्वपूर्ण केंद्रीय इकाइयों में शामिल किए जाने से अब वह खुलकर अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा पर ध्यान दे सकेंगे ।

मोदी भाजपा द्वारा कल घोषित की गई नयी टीम में स्मृति ईरानी और दो कथित फर्जी मुठभेड़ों के मामलों में आरोपी अमित शाह जैसे अपने घनिष्ठ विश्वासपात्रों को जगह दिलाने में सफल रहे हैं ।

भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की समूची टीम 2014 के चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर बनाई गई है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कल कहा था कि मोदी को उनकी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से भाजपा संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है ।

जावड़ेकर ने कहा था, ‘‘नरेंद्र मोदी भाजपा के वरिष्ठतम मुख्यमंत्री हैं और अपने राज्य में उन्होंने काफी सफलता अर्जित की है । वह भाजपा में अत्यंत लोकप्रिय नेता हैं । वह गैर भ्रष्ट अच्छी सरकारों का प्रतीक बन चुके हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 14:17

comments powered by Disqus