Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 15:50

संगम (इलाहाबाद): इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार को महाकुम्भ श्रद्धालुओं की भीड़ में मची भगदड़ से हुई दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन और रेलवे ने वसंत पंचमी पर अगले शाही स्नान में भीड़ के प्रबंधन के लिए नई रणनीति तैयार की है। वसंत पंचमी के शाही स्नान पर एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान की संभावना है। इलाहाबाद के जिलाधिकारी राज शेखर ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने के साथ उनके सकुशल घर लौटने के बारे में विचार-विमर्श कर नई रणनीति बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि रेलगाड़ियों और बसों के बारे में मेला क्षेत्र से यह सूचना नियमित रूप से प्रसारित की जाएगी कि कौन सी ट्रेन और बस कहां से और किस समय जाएगी। इस प्रकार श्रद्धालुओं को बसों और रेलगाड़ियों के समय के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी और वे सही समय पर ही रेलवे और बस स्टैंड जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मेला क्षेत्र व शहर में 10 अलग-अलग स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा, जिससे एक स्थान पर भीड़ के एकत्र होने से बचा जा सकेगा।
दूसरी तरफ रेलवे ने तय किया है कि चौथे शाही स्नान पर श्रद्धलुओं को इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर केवल शहर की तरफ से (सिविल लाइंस की तरफ ) से प्रवेश दिया जाएगा। रेलवे प्रशासन द्वारा जिला पुलिस से ज्यादा सुरक्षा बल की मांग की गई है। पिछले दिनों हुए हादसे को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने अचानक आई आपदा पर तुरंत घटनास्थल पर चिकित्सकीय मदद पहुंचाने के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे में स्टेशन पर भीड़ के कारण घटनास्थल पर एबुंलेंस नहीं पहुंच पाई थी और घायलों को राहत प्रदान करने में काफी विलंब हुआ था।
मेला क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों को अतिरिक्त चौकस रहने को कहा गया है। मेला क्षेत्र में अर्ध सौनिक बलों के जवानों के साथ राज्य पुलिस, होमगार्ड, प्रांतीय सशस्त्र बल और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के जवान तैनात रहेंगे। घाटों पर जल पुलिस सेना के जवान तैनात रहेंगे।
वसंत पंचमी के शाही स्नान के एक दिन पहले गुरुवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं का संगम पहुंचना जारी है। इलाहाबाद हादसे का महाकुंभ श्रद्धालुओं के जोश और उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा है। मेला अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को करीब 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम पर स्नान करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 15:50