Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 12:13
तिरूवनंतपुरम : माकपा के आधिकारिक रूख को दरकिनार कर कुडनकुलम जाने के लिए तैयार पार्टी के वरिष्ठ नेता वी एस अच्युतानंदन को तमिलनाडु पुलिस ने मंगलवार को सीमावर्ती शहर केलीक्काविला के समीप रोक दिया। अच्युतानंदन पमराणु विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कुडनकुलम जाने वाले थे।
माकपा नेता की कार जैसे ही सीमावर्ती शहर में पहुंची, उसे तमिलनाडु पुलिस के एक अधिकारी ने रोक कर 88 वर्षीय नेता से सुरक्षा संबंधी कारणों का हवाला देते हुए आगे न जाने का अनुरोध किया।
अच्युतानंदन ने यह अनुरोध मान लिया। उन्होंने कहा कि वह परमाणु विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए तमिलनाडु के तटवर्ती गांव न जा पाने के कारण निराश हैं लेकिन वह समीपवर्ती राज्य के लिए कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी नहीं करना चाहते।
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मैं नहीं चाहता कि आपके राज्य में कानून व्यवस्था की समस्या हो। मैं केवल तमिलनाडु में शांति चाहता हूं। इसलिए मैं आपका अनुरोध स्वीकार कर लौट रहा हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 12:13