Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 17:57

मुम्बई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि अजीत पवार का राज्य के उपमुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र का कांग्रेस-राकांपा गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं होगा।
चव्हाण ने कहा, ‘मैंने शुक्रवार रात इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए शरद पवार, अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात की। सरकार प्रभावी ढंग से कार्य करेगी और सरकार एवं दोनों पार्टियों में उचित समन्वय होगा। कांग्रेस-राकांपा के संबंध मजबूत बने रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि राज्य में उप मुख्यमंत्री का पद नहीं होगा।
उच्च शिक्षा मंत्री राजेश टोपे को ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जो पहले अजीत पवार के पास था जबकि ग्रामीण विकास मंत्री जयंत पाटिल को वित्त का प्रभार सौंपा गया है। चव्हाण ने सिंचाई विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच और इस मुद्दे पर श्वेत पत्र लाने के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस मामले में श्वेत पत्र लाने की घोषणा स्वयं की थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 29, 2012, 17:36